शहर के इस प्रॉपर्टी डीलर की कुंभ मेले में मौत, गद्दे पर लेटते ही तोड़ा दम
कोटा। प्रयागराज कुंभ मेले में कोटा के प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई। वह दो दिन पहले ही अपने दोस्त के साथ कुंभ मेले में गए थे। दोनों आज सुबह अमृत स्नान (शाही स्नान) के लिए पैदल जा रहे थे। इस दौरान प्रॉपर्टी डीलर को रास्ते में ही घबराहट होने लगी। इस पर वह आराम करने के लिए वहीं पास में रेत पर पड़े गद्दे पर बैठने लगे तो उल्टी हुई। इसके बाद वह आंख बंद करके गद्दे पर लेट गए और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। प्रयागराज कुंभ मेला पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया है। प्रॉपर्टी डीलर सुदर्शन सिंह (47) कोटा के नया नोहरा नीलकंठ अपार्टमेंट में रहते थे। वह प्रॉपर्टी डीलर के साथ ही कम्प्यूटर और सीसीटीवी का काम भी करते थे। उनके साथ गए दोस्त प्रतीक नंदवाना ने फोन पर बताया- 12 जनवरी की शाम 6 बजे कोटा से रवाना हुए थे। मंगलवार सुबह दोनों दोस्त कुंभ में स्नान करने जा रहे थे। डमरू द्वार के पास सुदर्शन को घबराहट होने लगी। उसने थोड़ी देर आराम करने की बात कही और वहीं रेत पर पड़े एक गद्दे पर बैठने लगा तो उल्टी हुई। इसके बाद वह आंख बंद करके गद्दे पर लेट गया और उसकी मौत हो गई।