दर्दनाक घटना, मां-बेटे ने कुंड में कूदकर की आत्महत्या, पति ने खेत में गटका कीटनाशी दवा
हनुमानगढ़ जिले की भादरा तहसील के गांव शेरड़ा में रविवार दोपहर में एक महिला ने अपने आठ वर्षीय पुत्र सहित घर के कुंड में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस दुखद घटना जानकारी जब विवाहिता के पति को खेत में मिली तो उसने वहां पर कीटनाशक दवा का सेवन कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस, गांव में पहुंची और तीनों के शवों को भादरा ला कर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। शवों का पोस्टमार्टम आज सोमवार को किया जाएगा। पुलिस ने इस संबंध में मृतकों के परिजनों की रिपोर्ट पर अलग-अलग मर्ग दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
पुलिस के अनुसार विवाहिता सोनिया (35 वर्ष) पत्नी प्रीतम ने अपने आठ वर्षीय पुत्र मयंक के साथ रविवार दोपहर को कुंड में कूद कर आत्महत्या कर ली। घटना के समय महिला और उसका पुत्र अकेले थे। इसकी जानकारी जब ग्रामीणों से खेत गए सोनिया के पति प्रीतम (38 वर्ष) पुत्र कृष्ण कुमार जाट को मिली तो उसने भी खेत में कीटनाशक दवा का सेवन कर आत्महत्या कर ली।







