देह व्यापार का भंडाफोड़, 8 महिलाएं और 9 पुरुष गिरफ्तार, इलाके में मचा हड़कंप
कोटा। नयापुरा थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक होटल पर दबिश दी। इस दौरान देह व्यापार के आरोप में कुल 17 लोगों को डिटेन किया गया। पुलिस ने पीटा एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। यह कार्रवाई पुलिस उप अधीक्षक द्वितीय डॉ. पूनम तथा प्रशिक्षु आइपीएस सिद्धार्थ श्रीवास्तव के नेतृत्व में की गई। अचानक हुई कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया और होटल के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने करीब एक घंटे तक मौके पर रहकर साक्ष्य एकत्र किए। प्रशिक्षु आइपीएस श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नयापुरा थाना क्षेत्र के एक होटल में लंबे समय से अनैतिक देह व्यापार संचालित किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद योजनाबद्ध तरीके से पुलिस टीम को अलग-अलग हिस्सों में तैनात किया गया। तलाशी के दौरान होटल के लगभग हर कमरे में महिला और पुरुष संदिग्ध अवस्था में पाए गए, जिससे देह व्यापार की पुष्टि हुई।





