
राजस्थान में 19 जिलों में लू का खतरा, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ रही है। आगामी दिनों मे गर्मी का तेज असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 24 अप्रेल को तीन जिलो में लू को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसमें जैसलमेर, बाड़मेर और झुंझुनूं है। इसके बाद 25 अप्रेल को सीकर सहित सात जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 26 अप्रेल को प्रदेश के 19 जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें जोधपुर, नागौर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, नागौर, टोंक, सीकर, सवाई माधोपुर, कोटा, करौली, झुंझुनूं , झालावाड़, जयपुर, दौसा, बूंदी, बारां में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।


