90 मिनट में बदलेगा राजस्थान के 12 जिलों का मौसम, IMD ने जारी किया Yellow Alert
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ कमजोर हो रहा है। हालांकि जाते-जाते पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के कई जिलों में मौसम सुहाना हो सकता है। दरअसल मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के 12 जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार आगामी 90 मिनट के भीतर उदयपुर, डुंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतागपढ़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, बारां, कोटा, झालावाड़, टोंक और बूंदी जिलों में मेघगर्जन, हल्की बारिश, आकाशीय बिजली के साथ तेज सतही हवा चल सकती हैं। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।





