20 जुलाई से आगामी एक सप्ताह तक भारी बारिश से राहत, 27-28 जुलाई को फिर सक्रिय होगा सिस्टम
राजस्थान में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से लोगों को राहत मिलने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग, जयपुर केंद्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना अवदाब(Depression) धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और आगामी 6 घंटों में यह कमजोर होकर “कम दबाव का क्षेत्र”(WellMarkedLowPressureArea) में बदल सकता है। इससे आगामी दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज 19 जुलाई को जोधपुर संभाग में भारी से अतिभारी बारिश के आसार हैं, वहीं अजमेर और उदयपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। हालांकि भरतपुर, जयपुर, कोटा और बीकानेर संभाग में बारिश की तीव्रता में आज से ही कमी आने के स्पष्ट संकेत हैं।





