राजस्थान में 48 घंटे में बदलने वाला है मौसम, जानिए 15 से 22 अगस्त तक के मौसम का हाल
बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने से राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने जा रहा है। मौसम विभाग, जयपुर के अनुसार यह तंत्र अगले 48 घंटों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा और तीव्र होकर “वेलमार्क्ड लो-प्रेशर एरिया” में बदल सकता है। इसके असर से राज्य के कई हिस्सों में बारिश का दौर शुरू होगा।
मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 15 अगस्त से और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 16 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। वहीं, दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, विशेषकर कोटा और उदयपुर संभाग में 15 से 18 अगस्त के बीच कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और उदयपुर-कोटा संभाग में 15 से 21 अगस्त के बीच बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में 16 से 22 अगस्त के बीच अच्छी बारिश दर्ज होने की संभावना है।





