पढ़े क्राइम से जुडी चार खबरे एक साथ

पढ़े क्राइम से जुडी चार खबरे एक साथ

1. प्लॉट में घुसकर की मारपीट और उठा ले गए सामान
2. विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी,दी झूठे मुकदमें में फसाने की धमकी
3. कलक्टर के फर्जी हस्ताक्षर कर पैसे हड़पने का आरोपी गिरफ्तार
4. बीकानेर पुलिस का एक्शन,जब्त किए 272 वाहन

प्लॉट में घुसकर की मारपीट और उठा ले गए सामान

बीकानेर। प्लॉट में घुसकर मारपीट करने और सामान ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में खाजुवाला पुलिस थाने में दंतौर के रहने वाली पुष्पादेवी ने त्रिलोक कुम्हार,मजीत खान,हनीफ व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना दंतौर रोड़ ग्राम पंचायत के पास खाजूवाला में 22 फरवरी की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी उसके प्लॉट में घुसे ओर पट्टी के टुकड़े तोड़ दिए। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और बर्तन सहित अनेक सामान उठाकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी,दी झूठे मुकदमें में फसाने की धमकी

बीकानेर। विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीगंगानगर के कोतवाली पुलिस थाने में ऋषि मिढ्ढा ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि शिव शक्ति इंटरप्राइजेज संचालक रोहित कुमार, उसकी पत्नी पाओलीन और अनिल टाक ने उनके बेटे मेहुल मिड्ढा को दुबई के रास्ते अमेरिका भेजने और वहां नौकरी दिलाने का झांसा दिया।
आरोपियों ने कहा कि कैलिफोर्निया में उनके दोस्त का आयरन कुक नामक रेस्टोरेंट है जिसमें मेहुल को नौकरी दिलवा देंगे और इसके बाद पीआर दिलवाने का भी आश्वासन दिया। 15 अगस्त 2023 को मेहुल ने अपना रिज्यूम और पासपोर्ट आरोपियों को सौंप दिया। आरोपियों ने कहा कि विदेश में व्यवस्था होने के बाद इनकम टैक्स रिटर्न, आधार कार्ड, फूड परमिट, पैन कार्ड आदि दस्तावेज भेजने होंगे।
इसके बाद परिवादी और उनके बेटे ने आरोपियों के बताए खातों में 1 सितंबर से 15 मई 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से कुल 2.67 लाख रुपए ट्रांसफर किए। आरोपियों ने आश्वासन दिया कि दिसंबर 2023 तक वीजा लगवाकर दुबई भेज देंगे, फिर ओमान होते हुए अमेरिका पहुंचाकर नौकरी दिलवा देंगे।
पीडि़त ने मौजिज लोगों की मौजूदगी में आरोपियों से पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इस बीच पीडि़त को यह भी पता चला कि आरोपियों की ओर से भिजवाए गए टिकट भी फर्जी हैं। इसके बाद ऋषि मिड्ढा ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज करवाया।

कलक्टर के फर्जी हस्ताक्षर कर पैसे हड़पने का आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर। कलक्टर के फर्जी हस्ताक्षर कर पैसे हड़पने के मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है। मामला श्रीगंगानगर से जुड़ा है। जहां पर कलक्टर मंजू के नाम से फर्जी साइन कर पैसे हड़पने के मामलेम में पुलिस ईश कोचर नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बता दे कि पीडि़त मुकेश कुमार 2013 में नगरपालिका सादुलशहर में सफाई कर्मचारी के पद पर नियुक्त हुआ था। 2014 में दो से अधिक बच्चे होने के कारण उसे नौकरी से निकाल दिया गया। मुकेश ने जोधपुर हाई कोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट ने उसके पक्ष में फैसला सुनाया।
इसी दौरान आरोपी ईश कोचर ने मुकेश से संपर्क किया। उसने नौकरी दिलाने का वादा किया। ईश ने मुकेश से दस्तावेज लेकर कलेक्टर कार्यालय में जमा किए। 27 फरवरी को उसने मोबाइल से एक पुनर्नियुक्ति आदेश भेजा। नगर परिषद के कर्मचारियों ने इस आदेश को फर्जी बताया। मुकेश के अनुसार, ईश कोचर ने फर्जी आदेश दिखाकर उससे पैसों की मांग की। इससे पहले भी वह एक लाख रुपए की धोखाधड़ी कर चुका था। कोतवाली पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बीकानेर पुलिस का एक्शन,जब्त किए 272 वाहन

बीकानेर। बीकानेर में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त वाहनों तथा सड़क दुर्घटना को कम करने के प्रयास के तहत रविवार को जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर कावेन्द्र सिंह सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सौरभ तिवाड़ी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कैलाश सांदु के निर्देशन में बीकानेर में बिना नंबरी वाहनों के खिलाफ 01 दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जिले के समस्त थानों में वृत्ताधिकारीयों तथा थानाधिकारीयों के निर्देशन तथा निगरानी में जिले में 237 बिना नंबरी टू व्हीलर, 16 बिना नंबरी फोर व्हीलर तथा 19 अन्य छोटे बड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 272 वाहनों को जब्त किया गया।

  • Related Posts

    बहुचर्चित मनीषा हत्याकांड:आरोपी ने रिमांड पर उगले कई राज, पढ़ें पूरी खबर

    बहुचर्चित मनीषा हत्याकांड:आरोपी ने रिमांड पर उगले कई राज, पढ़ें पूरी खबर बीकानेर. मुक्ताप्रसाद नगर थाना इलाके के बहुचर्चित मनीषा हत्याकांड में लिप्त आरोपिया सुमन चौधरी को पुलिस ने बुधवार…

    BJP नेता की 25 बीघा जमीन पर 9 घंटे तक चले 8 बुलडोजर, कृषि भूमि पर कर रहे थे अवैध प्लॉटिंग

    BJP नेता की 25 बीघा जमीन पर 9 घंटे तक चले 8 बुलडोजर, कृषि भूमि पर कर रहे थे अवैध प्लॉटिंग अलवर। जयसमंद बांध के पीछे केसरपुर में भाजपा नेता…

    You Missed

    बहुचर्चित मनीषा हत्याकांड:आरोपी ने रिमांड पर उगले कई राज, पढ़ें पूरी खबर

    बहुचर्चित मनीषा हत्याकांड:आरोपी ने रिमांड पर उगले कई राज, पढ़ें पूरी खबर

    BJP नेता की 25 बीघा जमीन पर 9 घंटे तक चले 8 बुलडोजर, कृषि भूमि पर कर रहे थे अवैध प्लॉटिंग

    BJP नेता की 25 बीघा जमीन पर 9 घंटे तक चले 8 बुलडोजर, कृषि भूमि पर कर रहे थे अवैध प्लॉटिंग

    ब्रेकिंग:बीकानेर में एक और सड़क हादसा, तीन की मौत

    ब्रेकिंग:बीकानेर में एक और सड़क हादसा, तीन की मौत

    बीकानेर में भीषण हादसा, कार पर पलटा राख से भरा ट्रोला, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

    बीकानेर में भीषण हादसा, कार पर पलटा राख से भरा ट्रोला, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

    बीकानेर ब्रेकिंग: इस जगह घर में मिले पति पत्नी और बच्ची के शव

    बीकानेर ब्रेकिंग: इस जगह घर में मिले पति पत्नी और बच्ची के शव

    शहर में इस जगह दिनदहाड़े युवक से मारपीट, लात-घूंसों से पीटा; वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

    शहर में इस जगह दिनदहाड़े युवक से मारपीट, लात-घूंसों से पीटा; वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस