
पढ़े क्राइम से जुडी चार खबरे एक साथ
मारपीट कर ऐसिड़ फेंकने का आरोप
इस क्षेत्र में लाखों की एमडी के साथ दो गिरफ्तार
मारपीट कर सोने की चैन तोड़ ले जाने का आरोप
धोखे से पैसे और गहने ले लिए,वापस मांगे तो कहा कि जो हो वो कर लेना
इस क्षेत्र में लाखों की एमडी के साथ दो गिरफ्तार
बीकानेर। अवैध नशीले पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाखों की एमडी के साथ दो को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जेएनवीसी पुलिस ने सुदर्शना नगर अंडरपास के पास की है। पुलिस टीम ने 7 मार्च की अलसुबह एक बाइक को रोका और संदिग्ध लगने पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान बाइक सवार युवकों के पास नशीला पदार्थ एमडी मिला। पुलिस ने 109 ग्राम एमडी के साथ नागौर के रहने वाले गण्ेाश कुमार और मनीष को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अवैध नशीले पदार्थ की बाजार में कीमत लाखों में आंकी जा रही है। पुलिस ने दोनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मारपीट कर सोने की चैन तोड़ ले जाने का आरोप
बीकानेर। मारपीट कर गले से सोने की चैन तोड़ ले जाने और मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बीछवाल पुलिस थाने में एफसीआई गोदाम के पास रहने वाले कर्मवीर ङ्क्षसह ने राजनङ्क्षसह,सुरेन्द्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रोड़वेज बस स्टैंड के सामने 6 मार्च की रात की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और गले से सोने की चैन तोड़कर ले गए। प्राथी्र ने बताया कि आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धोखे से पैसे और गहने ले लिए,वापस मांगे तो कहा कि जो हो वो कर लेना
बीकानेर। लाखों की धोखाधड़ी करने और अपमानित करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में छीपों के मोहल्ले में रहने वाले सपना जांगिड़ ने भरत ङ्क्षसह भाटी,चेतना,भवानी सिंह,दीप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 27 सितम्बर 2022 को सुबह 10 बजे से 2 अक्टूबर 2024 के बीच की है। प्रार्थिाय ने बताया कि आरोपी उसके घर पर योजना बनाए आए और विश्वास में लेकर कुछ समय के लिए सोने के आभूषण लेकर गोल्ड लोन लिया। जिसके बाद प्लॉट खरीदने के लिए 14 लाख रूपए ले लिए और रूपए मंागने पर चैक दे दिए। जब चैक को बैंक में लगाया तो बैेंक खाते में पैसे अपर्याप्त थे। प्रार्थिया ने बताया कि वह अपनी सास के साथ आरोपी के घर गई तो आरेापियों ने उसके साथ धक्का-मुक्की की और अपमानित किया। जिसके बाद आरोपी ने कहा कि तुमसे जो बन पड़ता है वो कर लो तुम्हे ना पैसे मिलेंगे और ना ही गहने मिलेंगे। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मारपीट कर ऐसिड़ फेंकने का आरोप
बीकानेर। मारपीट कर ऐसिड़ फैंकने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में मोमासर बास में रहने वाले मदनलाल सोनी ने कन्हैयाला सोनी,हरिकिशन,श्रवण,हरिकिशन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना मोमासर बास में 7 मार्च की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और रोकने का प्रयास किया तो ऐसिड़ फेंका। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


