
भीषण सड़क हादसा, ड्यूटी से लौट रहे डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट की दर्दनाक मौत
बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, 4 लोग घायल हो गए। जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा देर रात नेशनल हाइवे 68 पर बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के पास हुआ। सूचना पर ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस के मुताबिक बाड़मेर जिला अस्पताल में ड्यूटी के बाद एक डॉक्टर सहित 6 मेडिकल स्टूडेंट्स कार में सवार होकर मेडिकल कॉलेज जा रहे थे। तभी रात करीब 12 बजे मेडिकल कॉलेज से कुछ ही दूर पहले बाड़मेर-जैसलमेर हाईवे पर सामने से आ रही गाड़ी ने कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार अनियंत्रित होकर पलट गई।


