
एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, CNG टैंक में ब्लास्ट के बाद लगी आग, कार सवार की मौत
भीषण सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार आ रही कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार हुई कि कार के CNG टैंक में जोरदार धमाका हुआ और चीख पुकार मच गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर चेचट में गोयंदा के पास तेज रफ्तार कार और ट्रक के बीच टक्कर हुई है। टक्कर के बाद कार के सीएनजी टैंक में ब्लास्ट हो गया, जिससे कार में आग लग गई। कार में आग लगने के बाद ट्रक में भी आग लग गई।
सूचना के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और ट्रक में लगी आग को बुझा लिया गया, लेकिन तबतक कार पूरी तरह से जल गई। घटना के बाद मौके पर चेचट, रामगंजमंडी और भानपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। आग बुझाने के दौरान तीन थानों की पुलिस घटनास्थल पर मौजूद रही।