पिता की अस्थियां विसर्जन कर लौट रहे बेटे की मौत, हाईवे पर कार, ट्रेलर से टकराई
पिता की अस्थियों का विसर्जन कर हरिद्वार से पाली लौट रहे बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। रामलाल जोशी (45) पाली शहर के शिवाजी नगर के रहने वाले थे। इस हादसे में उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे किशनगढ़ के बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र में हुआ। 5 दिन बाद 8 सितंबर को पिता का बारहवां था। इधर, रामलाल के मौत की खबर सुन परिवार वाले बेसुध हो गए। रामलाल जोशी पाली शहर में ही कपड़ा फैक्ट्री में ठेकेदारी करते है। उनके पिता हरिराम जोशी (92) का गणेश चतुर्थी के दिन 27 अगस्त को बीमारी की वजह से देहांत हो गया था। 1 सितंबर को रामलाल जोशी अपने पिता के अस्थि विसर्जन के लिए पाली से कार लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे। बुधवार को वे दोबारा पाली लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार आगे चल रहे ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगा दिया। ब्रेक लगते ही कार ट्रेलर से भिड़ गई। रामलाल कार के आगे वाली सीट पर बैठे थे। ऐसे में उनके सिर पर चोट लगी और मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।





