बीकानेर : तेज गति से आ रहे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, 50 मीटर तक घसीट ले गया ट्रक
बीकानेर। नापासर बाइपास पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। बाइक के ट्रक में फंस जाने से वह करीब 50 मी. तक घिसटती गई और ट्रक में आग लग गई। उसके ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई और मौके से फरार हो गया। तिलक नगर निवासी नरेन्द्रसिंह भाटी बाइक पर सवार होकर अपने दोस्त से मिलने नापासर जा रहा था। दोपहर करीब 12 बजे नापासर चौराहे पर जोधपुर बाइपास की तरह से जयपुर बाइपास की ओर जा रहे एक ट्रक के चालक ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाकर बाइक को टक्कर मार दी जिससे नरेन्द्रसिंह उछलकर गिरा और गंभीर चोटें लगने से उसकी मौत हो गई। ट्रक के नीचे बाइक फंस गई और उसका ड्राइवर करीब 50 मीटर तक घसीटता ले गया। घर्षण से बाइक और ट्रक में आग लग गई। ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई और मौके से फरार हो गया।