
बीकानेर से बड़ी खबर: कार और स्कूटी में टक्कर,एक की मौत
बीकानेर। कार और स्कूटी के बीच में टक्कर हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना देशनोक पुलिस थाना क्षेत्र की है। जहां पर देशनोक पुलिया के पास इनोवा कार और स्कूटी के बीच टक्कर हो गयी। हादसे में स्कूटी आगे से पुरी तरीके से क्षतिगस्त हो गयी। वहीं कार के आगे के हिस्से में भी नुकसान हुआ है। इस हादसे में स्कूटी पर सवार एक युवक की मौत हो गयी है। वहीं एक अन्य को चोटें भी आयी है। घटना की सूचना मिलते ही देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत मौके पर पहुंची और गाडिय़ों को किनारे करवाया गया। थानाधिकारी सुमन शेखावत ने बताया कि दोनो गाडिय़ों के बीच शुक्रवार सुबह यह हादसा हुआ है। जिसमें मृतक की पहचान सीताराम के रूप में हुई है।


