बीकानेर में कारों की भिड़ंत में 5 की मौत, गाड़ी काटकर निकाली बॉडी, सड़क पर भी बिखरे शव
बीकानेर में कारों की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 4 लोग गंभीर घायल है। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ियों में फंसे घायलों को निकालने के लिए गाड़ी को काटना पड़ा है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस को डेडबॉडी सड़क पर बिखरी मिलीं। जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं, एक घायल ने बीकानेर ले जाते समय दम तोड़ दिया। एक कार सवार 4 लोग खाटूश्याम से दर्शन कर लौट रहे थे। उन सभी की मौत हो गई। हादसा श्रीडूंगरगढ़ के सिखवाल उपवन के पास सोमवार देर रात 11 बजे नेशनल हाईवे-11 पर हुआ। श्रीडूंगरगढ़ शहर के पास हुए एक्सीडेंट में दोनों कार पूरी तरह चकनाचूर हो गईं। पुलिस के अनुसार भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि एक-दो घायल कांच तोड़ते हुए सड़क पर आ गिरे। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों कार स्विफ्ट डिजायर थीं। कारों में फंसी डेडबॉडी निकालने के लिए गाड़ियों को काटना पड़ा। एक शव इतनी बुरी तरह फंसा था कि उसे बाहर निकालने में करीब एक घंटे का समय लग गया।





