नई कार खरीद कर दर्शन के लिए जा रहे थे 3 दोस्त, भीषण हादसे में तीनों की दर्दनाक मौत
रेलवे ओवरब्रिज पर एक कार के डिवाइडर से टकराने के चलते राजस्थान मूल के तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। नई कार में तीनों दर्शन के लिए जा रहे थे।
जानकारी अनुसार मृतकों में नागौर जिले के दूजासर माडपुरा निवासी रूपाराम (25) पुत्र अर्जुनराम व अनिल जाजड़ा (अन्नाराम) (23) पुत्र नैनाराम जाट तथा नागौर के भवाद निवासी संपतराम (38) पुत्र सुगनाराम प्रजापति शामिल हैं। वर्तमान में रूपाराम आणंद के लांभवेल और संपताराम व अन्नाराम वडोदरा के गोत्री में रहते थे।
ग्रामीणों के अनुसार अनिल की पांच माह पहले ही शादी हुई और एक साल पहले उसके पिता की मृत्यु हो गई थी। रूपाराम दुगेर सात बहनों का इकलौता भाई था। बचपन में पिता की मौत हो गई थी। चार साल पहले उसकी शादी हुई, लेकिन अभी कोई संतान नहीं है। ऐसे में तीनों ही परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।





