सालासर जा रहे जीजा-साला समेत 3 की दर्दनाक मौत के बाद घर में मच गया कोहराम, छोटे-छोटे बच्चों पर टूटा दुखों का पहाड़
हरियाणा के हिसार जिले से सालासर बालाजी के लिए पैदल ध्वज यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं का दल रविवार सुबह एक भीषण हादसे का शिकार हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर होटल पैराडाइज के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने ट्रक की टक्कर लगने वाले तीन पदयात्रियों को चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो साथ में चल रहे घायल हुए श्रद्धालुओं को साथी पदयात्रियों ने निजी वाहन से भरतिया अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब सात बजे हुआ। मृतकों की पहचान हिसार के न्यौली कला निवासी प्रीतम सिंह (34), सुरेंद्र सिंह ढांडा (32) और हांसी निवासी मनजीत जाट (30) के रूप में हुई है। तीनों पैदल यात्रा पर थे और हाथ में ध्वज लिए सालासर बालाजी के दर्शन को जा रहे थे। हादसे में चूरू जिले के लंबोर छीपीयान निवासी प्रशांत (19) और रतनपुरा निवासी विकास (36) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।





