जयपुर रोड पर सड़क हादसा:कार टैम्पो और बाइक में भिड़त, एक व्यक्ति की मौत
बीकानेर। जयपुर रोड पर चर्च के सामने हुए भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह दुर्घटना कार, बाइक और टैंपू की आपस में भिड़ंत के कारण हुई। हादसे की सूचना मिलते ही सदर थानाधिकारी कुलदीप चारण पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।