सरकारी स्कूल की छत गिरी, मच गया हड़कंप
लगातार चल रही मध्यम-तेज बारिश के बीच पीएमश्री राजकीय अंग्रेजी माध्यम उच्च माध्यमिक विद्यालय, खांदू कॉलोनी के पचास साल पुराने भवन का एक हिस्सा शनिवार को भरभराकर धराशायी हो गया। लैब की छत गिरने की जानकारी पर स्कूल स्टाफ के साथ अभिभावकों में हड़कंप मच गया।
1975 में बना था स्कूल
हालांकि यहां महीनों पहले खतरा भांपकर स्कूल प्रशासन ने गल चुके भवन के इस भाग में आवाजाही रोकी हुई थी, वहीं शनिवार को प्रशासन के आदेश पर घोषित अवकाश था। इससे बड़ी अनहोनी टल गई।





