
कल शनिवार को शहर के इन इलाकों में बिजली इतने घंटे तक रहेगी बंद
राजस्थानी चिराग, बीकानेर। जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान शनिवार 08 मार्च को प्रात: 07:30 बजे से 10:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।सादुल गंज का क्षेत्र, पद्मिनी निवास का क्षेत्र, जीवनरक्षा हॉस्पिटिल के आस-पास का क्षेत्र। प्रात: 08:00 बजे से 09:00 बजे तक इण्ड. एरिया बीछवाल का क्षेत्र। प्रात: 08:00 बजे से 10:30 बजे तक कैलाशपुरी मार्केट एवं आस-पास का क्षेत्र। प्रात: 09:30 बजे से: 11:00 बजे तक वैशाली नगर, मयूर विहार, सोनी कोठी, मरुधर नगर का क्षेत्र। प्रात: 07:00 बजे से 09:00 बजे तक वृंदावन फेज 3 ईस्ट ब्लॉक, मोदी हाउस के पास, गणेश एन्कलेव का क्षेत्र। दोपहर 03:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक सुजानदेसर गांव, सूरज विहार कॉलोनी, सालमनाथ टंकी के पास, वाटर वर्कर्स, पी. एच.ई.डी. ए.ईन. कार्यालय के
पास, सुजानदेसर एस.टी.पी., डी। एरिया लेगा बाड़ी, श्रीरामसर, मेघवालो का मोहल्ला का क्षेत्र। दोपहर 01:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक भीनासर, ब्राह्मण मौहल्ला, सेठिया मौहल्ला, रामराज्य चौक, मुरली मनोहर मंदिर, हरिजनो का मौहल्ला का क्षेत्र


