
शहर में इस जगह स्कूल का पिलर ढहा, एक छात्रा की मौत, दूसरी गंभीर घायल
बाड़मेर। चौहटन उपखंड क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाकाणा नाडी स्कूल का जर्जर पिलर ढहने के साथ ही मुख्य गेट गिरने से दो छात्राएं गंभीर घायल हो गईं। चौथी कक्षा की छात्रा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि तीसरी कक्षा की छात्रा का उपचार चल रहा है।
पुलिस के अनुसार स्कूल में शनिवार को निर्धारित समय दोपहर बाद 4 बजे छुट्टी होने पर छात्राएं घर लौट रही थीं। इस दौरान मुख्य गेट के पास जर्जर पिलर ढह गया। दो छात्राएं पत्थरों के नीचे दब गईं। दोनों घायलों को चौहटन के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर जिला अस्पताल रेफर किया।



