फेमस यूट्यूबर पत्नी ने रील्स के खातिर अपने ही पति को दे दी बड़ी सजा, चौंका देंगे सोशल मीडिया कपल के ये मामले
सीकर शहर की युवती सोशल मीडिया पर शौकिया रील बनाने लगी। धीरे-धीरे फॉलोअर्स और लाइक्स बढ़ने लगे और वह फेमस यू-ट्यूबर बन गई जिसके बाद से वह मोबाइल में ही व्यस्त रहने लगी। पति को दोस्तों ने भी टोकना शुरू कर दिया। इस पर दोनों पति-पत्नी में विवाद हुआ तो मामला सलाह सुरक्षा केंद्र पहुंचा। यहां समझाइश करने पर भी पत्नी ने फॉलोअर्स की संख्या ज्यादा होने और स्वतंत्र आय कमाने का हवाला देते हुए रील्स के लिए पति तक को छोड़ने की बात कह दी। मामला कोर्ट में चल रहा है।
दूसरा मामला: फेमस यू-ट्यूबर पत्नी से हुआ विवाद
दिल्ली में विवाह के बाद से फेमस यूट्यूबर पत्नी वीडियो में ही मगन रहने लगी तो पति ने उसे सीकर स्थित पीहर छोड़ दिया। इस पर पत्नी ने पति पर दहेज का मुकदमा दर्ज कराया तो मामला सलाह सुरक्षा केंद्र पहुंचने पर पति को बुलाया गया। यहां पति ने उसके सोशल मीडिया में व्यस्त रहने के चलते पारिवारिक जिम्मेदारी नहीं निभाने की बात कही। समझाइश में पत्नी के विशेष अवसरों पर ही वीडियो अपलोड करने की बात पर पति को सहमत करते हुए मामला सुलझाया गया।





