इंजीनियर ने महिला बन 300 युवतियों से की चैटिंग, सीरियल में हीरोइन बनाने का झांसा देकर ठगा
असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर (एक्टर्स के ऑडिशन लेने वाला) ने देशभर में करीब 300 युवतियों को अपना शिकार बनाया। सीरियल में काम दिलाने का झांसा देकर उनसे पैसे ऐंठ लिए। इसके लिए उसने सोशल मीडिया पर 2 फर्जी अकाउंट बना रखे थे। वह वीडियो के जरिए युवतियों को अपने पेज पर खींचता था और फिर महिला बनकर उनसे बात करता था। आरोपी इंजीनियर है और काम दिलाने का झांसा देकर युवतियों से पैसे मांगता था। यह रकम वह कास्टिंग के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर मांगता था। पैसा मिलते ही वह कॉल उठाना बंद कर देता था। युवतियों की ओर से नंबर स्पैम करने पर वह सिम बदल लेता था। कोटा पुलिस ने इस ठगी के मास्टरमाइंड दीपक मीणा (27) को 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया। इसके बाद, दीपक को ठगी के लिए फर्जी सिम उपलब्ध करवाने वाले आरोपी भोला (27) को भी मंगलवार (7 अक्टूबर) को गिरफ्तार कर लिया गया।





