अचानक पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली, मां-बेटे की दर्दनाक मौत
गुरुवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से मां और बेटे की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।
जानकारी के अनुसार कुशीप निवासी मंजू देवी (34 वर्ष) पत्नी रंगाराम देवासी व पुत्र सुनील (7 वर्ष) सुबह खेत में मौजूद थे। इस दौरान खेजड़ी के वृक्ष पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी पर सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल और पंचायत समिति प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित मौके पर पहुंचे। विधायक ने परिजनों को ढांढस बंधाया और प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मामला बाड़मेर के पास का है।





