बीकानेर ब्रेकिंग: स्विफ्ट और गेटवे में जबरदस्त भिड़ंत,आधा दर्जन चोटिल
बीकानेर। स्विफ्ट और गेटवे के आपस में टकरा जाने की खबर सामने आयी है। घटना गजनेर थाना क्षेत्र के नवोदय विद्यालय के पास फांटे की हे। जहां पर स्विफ्ट और गेटवे आपस में टकरा गयी। इस सम्बंध में गजनेर थानाधिकारी राकेश स्वामी ने बताया कि फांटे पर घूमते समय यह हादसा हुआ है। जिसमें एक गाड़ी बीकानेर से गजनेर की और आ रही थी। इस हादसे में 6 लोगों चोट आयी है। जिन्हें आसपास के लोगों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया है।
क्या बदलेंगे भजनलाल सरकार के कई मंत्री? सीएम और राजे के दिल्ली दौरे के बाद चर्चा तेज; ये नए नाम आए सामने
क्या बदलेंगे भजनलाल सरकार के कई मंत्री? सीएम और राजे के दिल्ली दौरे के बाद चर्चा तेज; ये नए नाम आए सामने जयपुर। भजनलाल सरकार का एक साल पूरा होने…