800 करोड़ की डील में टैक्स चोरी का घोटाला! फिजिक्स वाला….उत्कर्ष कोचिंग की सच्चाई सामने आई!
राजस्थानी चिराग। शिक्षा के नाम पर एक और घोटाले का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें उत्कर्ष कोचिंग संचालक और फिजिक्स वाला के बीच की गई शेयर डील ने करोड़ों का नुकसान पहुंचाया है। सूत्रों के अनुसार, टैक्स चोरी की इस साजिश में कैश में करोड़ों रुपए का लेन-देन हुआ, जिससे आयकर विभाग की जांच तेज हो गई। (Physics Wala Utkarsh Coaching Scam)इस घोटाले के बाद आयकर विभाग ने संचालक के ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है, और अब सवाल यह है कि क्या ये मामला शिक्षा क्षेत्र में गहरे भ्रष्टाचार का संकेत है? उत्कर्ष कोचिंग संचालक का यह कदम न केवल टैक्स चोरी बल्कि शिक्षा के नाम पर धोखाधड़ी के गंभीर आरोपों को जन्म दे रहा है, जो अब अधिकारियों की कड़ी निगरानी में है।
उत्कर्ष कोचिंग और फिजिक्स वाला पर छापेमारी का महाप्रहार
दूसरे दिन भी जोधपुर, जयपुर, प्रयागराज और इंदौर के 17 ठिकानों पर आयकर विभाग का सर्च अभियान जारी रहा। विभाग की डेढ़ दर्जन से ज्यादा टीमों ने तीन राज्यों में एक साथ 19 ठिकानों पर गुरुवार को छापे मारे। इस छापेमारी की अगुवाई अन्वेषण शाखा की महानिदेशक रेणू अमिताभ और निदेशक अवधेश कुमार ने की, जबकि अतिरिक्त निदेशक डॉ. संग्राम रमेश जगदाले की निगरानी में अभियान को अंजाम दिया गया। छापे की यह कार्रवाई एक बड़ी डील के बाद की गई, जिसमें फिजिक्स वाला और उत्कर्ष कोचिंग के बीच कुछ महीनों पहले साझेदारी हुई थी, और उसके बाद से फिजिक्स वाला का इन्वॉल्वमेंट संचालक के मैनेजमेंट में बढ़ गया था।
800 करोड़ की डील का घोटाला
आयकर विभाग को जानकारी मिली कि फिजिक्स वाला और उत्कर्ष कोचिंग के बीच 800 करोड़ रुपए से अधिक की डील में बड़े पैमाने पर अघोषित लेन-देन हुआ है। विभाग ने मामले की गहराई से जांच की और महत्वपूर्ण दस्तावेजों की छानबीन के बाद यह साबित हो गया कि यहां कुछ गंभीर घोटाला चल रहा है। इस डील को लेकर विभाग के अधिकारियों ने पूरी तरह से दस्तावेज खंगालकर पाया कि घोटाला अत्यधिक масштаб पर था, जिसमें टैक्स चोरी की साजिश छिपी थी।
कैश… ज्वेलरी का चौंकाने वाला खुलासा
आयकर विभाग के हाथ लगे दस्तावेजों में करोड़ों रुपए के घोटाले की पोल खुली। इस डील में बड़े पैमाने पर कैश में लेन-देन हुआ था, और संचालक द्वारा लगातार टैक्स चोरी की जा रही थी। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कैश और ज्वेलरी मिली है, जिनका मूल्य अब विभाग की जांच में सामने आ रहा है। इन संपत्तियों का संबंध कथित तौर पर टैक्स चोरी और वित्तीय धोखाधड़ी से बताया जा रहा है, जो एक बड़ा झटका है।
19 ठिकानों पर मारा गया एक साथ छापा
गुरुवार को आयकर विभाग ने जोधपुर, जयपुर, इंदौर और प्रयागराज में कुल 19 ठिकानों पर छापेमारी की, जो शिक्षा और टैक्स चोरी के बड़े खेल को उजागर करने का एक बड़ा कदम है। इन ठिकानों में जोधपुर के 16 और बाकी तीन शहरों के एक-एक ठिकाने शामिल थे। छापेमारी का यह सिलसिला टैक्स चोरी के मामलों में गहरी जांच का संकेत दे रहा है, जिससे आने वाले दिनों में कई राज और रहस्य खुलने की संभावना है।