
शहर में इस जगह संदिग्ध हालात में मिला ज्वैलरी कारीगर का शव, साथी कर्मचारी के कॉल करने पर नहीं उठाया
जोधपुर। भीतरी शहर के कबूतरों का चौक स्थित पैकों का बास क्षेत्र में एक मकान में संदिग्ध हालत में युवक का शव मिला। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना सोमवार दोपहर करीब एक बजे की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सदर बाजार थाना पुलिस जाली तोड़कर घर में घुसी, जहां गेट के पास ही युवक का शव मिला। पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्र करवाए। शव को एमजीएच मोर्चरी में रखवाया। परिजन जोधपुर पहुंचे, बॉडी को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। थाना प्रभारी गोविंद सिंह ने बताया कि कबूतरों का चौक स्थित पैकों का बास में बिस्सा कॉलेज के सामने एक मकान में किराये पर रहने वाले युवक का संदिग्ध हलात में शव मिला। इसकी पहचान मेड़ता सिटी निवासी राकेश सोनी के रूप में हुई। वह घोड़ों का चौक में ज्वैलरी दुकान पर काम करता था, जो घर में गेट के पास नीचे गिरा हुआ मिला। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन शाम को जोधपुर पहुंचे। उन्होंने शव की शिनाख्त की। पुलिस मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाएगी। इसकी रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।
बीकानेर: इस कॉलोनी में घर की गैलरी में टंगे लेडीज अंडरगार्मेंट्स ले भागा बाइक सवार
