बीकानेर: नाकाबंदी तोड़कर भागी कार अनियंत्रित होकर पलटी, अफीम बरामद
बीकानेर। महाजन पुलिस ने नाकाबंदी तोड़कर भागी कार का पीछा कर उसमें छह लाख रुपए की अफीम बरामद की है। महाजन एसएचओ कश्यप सिंह ने बताया कि बीकानेर की तरफ से एक कार आई जो नाकाबंदी तोड़कर भाग गई। चार किमी पीछा किया तो वह अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी में जोधपुर निवासी महिला मंजू और श्यामलाल थे। उन्हें गाड़ी से निकालकर महाजन हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले गए। वहां उनका प्राथमिक उपचार किया। गाड़ी की तलाशी में दो किलो अफीम मिली जिसकी बाजार कीमत करीब छह लाख रुप थी। इस पर कार और अफीम को जब्त कर लिया। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।