थार ने छात्र को कुचला! भागते वक्त बिजली खंभा तोड़ा… CCTV में पूरा हादसा कैद
राजस्थानी चिराग। सीकर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां तेज रफ्तार थार गाड़ी ने कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र को टक्कर मार दी। इस हादसे में छात्र का पैर फ्रैक्चर हो गया और चालक गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया। घटनास्थल से भागते हुए चालक ने बिजली के खंभे को भी तोड़ डाला, (Sikar Crime News)जिससे पूरे इलाके में बिजली सप्लाई करीब 8 घंटे तक बाधित रही और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यह खौ़फनाक घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरह से कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पहिया चढ़ने से छात्र का पैर फ्रैक्चर
7 जनवरी को दोपहर करीब 1:30 बजे, कोचिंग का छात्र अंकित पैदल अपने कोचिंग सेंटर की ओर जा रहा था, जब एक तेज रफ्तार हरियाणा नंबर की थार गाड़ी ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के दौरान गाड़ी का पहिया छात्र के पैर पर चढ़ गया, जिससे अंकित का पैर फ्रैक्चर हो गया। घटना ने सभी को हैरान कर दिया और मौके पर मौजूद अन्य छात्रों ने तुरंत अंकित को उठाकर मदद की।
भागते समय बिजली के पोल से टकराया थार
अंकित को टक्कर मारने के बाद थार गाड़ी का चालक घबराया और तेज रफ्तार में भागने लगा। इस भागते समय, गाड़ी असंतुलित हो गई और सामने लगे बिजली के पोल से टकरा गई, जिससे पोल टूट गया। हालांकि, चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। इस घटना का वीडियो पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें गाड़ी की तेज रफ्तार और टक्कर का स्पष्ट रूप से दृश्य दिखाई दे रहा है।
8 घंटे तक बिजली की सप्लाई प्रभावित
बिजली के पोल टूटने के कारण इलाके में बिजली की सप्लाई प्रभावित हुई। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पोल टूटने के बाद मेंटेनेंस कार्य के कारण करीब 8 घंटे तक इलाके में बिजली नहीं रही, जिससे स्थानीय लोग परेशान हुए।
पुलिस और जांच प्रक्रिया
कोचिंग संचालक वीरेंद्र ढाका द्वारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद उद्योग नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गाड़ी के नंबर के आधार पर चालक और गाड़ी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है।
Recent Posts
- बीकानेर के इन क्षेत्रों में कल होगी बिजली कटौती
- ऊंट उत्सव में मिस मूमल, मिस्टर बीकाणा और ढोला मरवण प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित, इच्छुक करेंआवेदन
- बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, इनामी तस्कर को किया गिरफ्तार
- बीकानेर में अब तक छह हजार ने छोड़ा सरकारी लाभ, 31 से पहले नहीं किया ”गिव अप” तो होगी कार्रवाई