बीकानेर: इस थाने के पास युवती से मोबाइल छीनकर बाइक सवार हुआ फरार
बीकानेर। महिला पुलिस थाने के पास एक बाइक सवार ने झपट्टा मारकर युवती के हाथ से मोबाइल छीना और फरार हो गया। राहगीरों ने पीछा कर उसका वीडियो बनाया, लेकिन उसे पकड़ा नहीं जा सका। युवती व्यास कॉलोनी में रहती हैं। स्कूल से छुट्टी होने के बाद टैक्सी में सवार होकर पवनपुरी की ओर जाने वाले रेलवे क्रॉसिंग तक पहुंची और वहां से पैदल रवाना हुईं। मरुधरा कॉलोनी में महिला पुलिस थाने से मोबाइल हाथ में लिए जा रही थीं। इस दौरान एक बाइक सवार पीछे अचानक पीछे से आया और झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन लिया।
वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार फरार हो गया। युवती ने शोर मचाया तो वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने बाइक सवार का पीछा किया और उसका भागते हुए वीडियो बना लिया। बाइक सवार फरार हो गया। उसने अपने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। युवती महिला पुलिस थाने पहुंची जहां से व्यास कॉलोनी पुलिस थाने भेजा गया। जेएनवीसी में रिपोर्ट दी गई है।




