बीकानेर: घरेलू गैस की अवैध रिफिलिंग पर रसद विभाग का शिकंजा, कार्रवाई से हड़कंप
बीकानेर। घरेलू गैस की अवैध रिफिलिंग के खिलाफ रसद विभाग ने बुधवार को सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। जिला रसद अधिकारी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से शहर में अवैध गैस कारोबारियों में हड़कंप मच गया। यह कार्रवाई पीबीएम अस्पताल के पास संचालित एक दुकान पर की गई, जहां घरेलू गैस सिलेंडरों की गैरकानूनी रिफिलिंग की जा रही थी। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त पुख्ता सूचना के आधार पर टीम ने विपुल ठाकुर पुत्र महानंद ठाकुर की दुकान पर दबिश दी। मौके पर घरेलू गैस सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों और ऑटो रिक्शा में गैस भरने का कार्य किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान 18 घरेलू गैस सिलेंडर, 2 कांटे और 3 गैस रिफिलिंग मशीन जब्त की गईं। अवैध रूप से गैस को ऑटो रिक्शा में भरा जा रहा था, की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकता था।





