भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए मेलबर्न और सिडनी टेस्ट जीतने ही होंगे, जानिए समीकरण
राजस्थानी चिराग। भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बनाने के लिए मेलबर्न और सिडनी टेस्ट जीतने ही होंगे। रविवार को साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को पहला टेस्ट हराकर फाइनल में जगह कन्फर्म कर ली। इसलिए अब भारत दोनों में से एक भी टेस्ट हारती है तो ऑस्ट्रेलिया के फाइनल खेलने के चांस बढ़ जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद WTC फाइनल तक भारत को टेस्ट नहीं खेलना है। जबकि ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका का दौरा करना है। वहां टीम दो टेस्ट खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया को भी फाइनल में पहुंचने के लिए बचे हुए 4 में से 3 मैच तो जीतने ही होंगे।
भारत को मिल सकता है 350 का टारगेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 228 रन बना लिए, टीम पहली पारी में 105 रन से आगे थी, इसलिए उनकी बढ़त 333 रन की हो गई है।
पांचवें दिन अगर भारत ने कुछ रन देने के बाद 3 ओवर में भी आखिरी विकेट ले लिया तो टीम को 85 ओवर में करीब 350 रन का टारगेट मिल सकता है। इतना बड़ा टारगेट मेलबर्न में आज तक किसी भी टीम ने हासिल नहीं किया। टीम इंडिया अगर यहां जीत गई तो 58.33% पॉइंट्स के साथ WTC टेबल में ऑस्ट्रेलिया को पीछे कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी।
भारत को सिडनी टेस्ट भी जीतना ही पड़ेगा
ऑस्ट्रेलिया अगर मेलबर्न में हार गया तो 55.21% पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगा। भारत को फिर भी फाइनल में जगह कन्फर्म करने के लिए सिडनी टेस्ट भी जीतना होगा। पॉइंट्स में जानते हैं, पांचवें टेस्ट के नतीजे से भारत के पॉइंट्स पर क्या असर होगा?
भारत जीते: 60.53% पॉइंट्स के साथ फाइनल में जगह कन्फर्म
मैच ड्रॉ: 57.02% पॉइंट्स, क्वालिफिकेशन के लिए श्रीलंका की 1 जीत चाहिए
भारत हारे: 55.26% पॉइंट्स, क्वालिफिकेशन के लिए श्रीलंका की 2 जीत चाहिए
एक सिनैरियो ये भी भारत एक टेस्ट हार जाए और दूसरा जीत जाए तो भी उसके WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीद है। बशर्ते ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका के खिलाफ दोनों टेस्ट हार जाए।
Recent Posts
- आंदोलन के बीच संघर्ष समिति ने किया कल बंद का एलान,कई दौर की वार्ता हो चुकी है विफल
- राजस्थान में जल्द बढ़ने वाली है सरपंच और प्रधान की संख्या, होगा पुनर्गठन,पढ़ें खबर
- फर्जी एसीबी अधिकारी बन लोगों को डराने वाले तीन लोग चढ़े पुलिस के हत्थे
- युवक ने नाबालिग से छेड़छाड़ कर किया दुष्कर्म का प्रयास, मामला दर्ज