
शहर में इस जगह पेट्रोल छिड़ककर युवक ने खुद को लगाई आग, पैसों के लेन-देन में सुसाइड की कोशिश
जैसलमेर के एक युवक ने पैसों के लेनदेन के मामले में खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। उसे गंभीर हालत में जवाहिर हॉस्पिटल लाया गया, जहां से जोधपुर रेफर कर दिया गया। वहीं युवक को बचाने वाले एक युवक के भी हाथ जल गए। घटना की जानकारी मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल शुरू की। बताया जा रहा है कि युवक पहले पुलिस के पास भी गया था, मगर पुलिस द्वारा सहयोग नहीं मिलने पर वो आवेश में आया और बहस के बाद खुद पर पेट्रोल डाल आग लगा दी। घटना मंगलवार रात की है। इस मामले पर पीड़ित युवक प्रकाश माली (20) ने बताया कि उससे एक युवक हितेश प्रजापत पैसे मांगता था, उसके पास पैसे नहीं होने पर हितेश उसका मोबाइल लेकर चला गया। उसने पुलिस में शिकायत की, मगर पुलिस ने उसको दिन में आने का कहकर टाल दिया। इसके बाद वो हितेश के पास गया और उससे अपना मोबाइल मांगे, लेकिन जब उसने मोबाइल नहीं दिया, तब उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।


