
युवक ने रेप के बाद अश्लील वीडियो बनाकर दी धमकियां, लाखों के जेवर लेकर घरवालों के लिए ले लिया लोन
राजस्थानी चिराग। युवती से पहले दोस्ती की फिर प्रेमजाल में फंसाकर बलात्कार कर उसकी आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। कोतवाली सीआई पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि हाइप्रोफाइल प्रकरण में मुखर्जीनगर निवासी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश किया, वहां से दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया। आरोपी ने पीड़ित युवती को ब्लैकमेल कर चालीस लाख रुपए के जेवर ऐंठ लिए।
पीड़िता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 2021 में उसकी मुलाकात आरोपी से हुई। आरोपी एक रेस्टारेंट पर ले गया और उसे नशीली कोल्डड्रिंक पिला दी, जिससे वह अचेत हो गई। इस दौरान उससे बलात्कार किया और उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली।
इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वह उसे अलग-अलग होटलों में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। उसने एक लाख रुपए मांगे। रकम नहीं होने की बात कही तो उसने गले में पहनी सोने की चेन ले ली। इसके बाद घर से सोने के जेवर मंगवाए। इस जेवरों को आरोपी और उसके परिवारिक सदस्यों ने फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखकर ऋण उठा लिया।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी के परिवार ने षडयंत्र में सहयोग किया। सीआई ने बताया कि जिस फाइसेंस कंपनी में गोल्ड गिरवी रखा है, उसकी जांच की जाएगी।