
कल सुबह इन क्षेत्रों में तीन घंटे गुल रहेगी बिजली
बीकानेर। जीएसएस,फीडर रखरखाव पेड़ों की छंटाई आदि के लिए कल विभिन्न क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। विभाग के अनुसार कल सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े दस बजे तक डी-5 के क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। विभाग के अनुसार कल समता नगर,करणी नगर के सेक्टर ए व बी,लालगढ़ पैलेसे क्षेत्रा में बिजली गुल रहेगी।


