बैंक ऑफ बड़ोदा की छत तोड़कर घुसे चोर, कटर से सरिए काटे, लॉकर रूम को निशाना बनाया
अजमेर में बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में चोर छत तोड़कर अंदर घुस गए। फिर लॉकर रूम को निशाना बनाया। घटना जिले के सावर की है। छत को तोड़ने और सरिये काटने के लिए कटर व मशीनरी का उपयोग किया गया है। छत पर कटर और अन्य सामान भी पड़ा मिला है। घटना की सूचना मिलते ही सावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। केकड़ी सीओ हर्षित शर्मा भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं, एफएसएल टीम को भी मौके पर बुला लिया है। पुलिस का मानना है कि किसी बड़ी गैंग का काम है। बैंक मैनेजमेंट ने ग्राहकों को सूचना दे दी है, ताकि उनके आने पर वास्तविक चोरी का पता चल सके। दरअसल, सावर के मुख्य चौराहे स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा को चोरों ने निशाना बनाया है। चोरों ने पहले छत को तोड़ा। फिर छत के सरियों को इलेक्ट्रिक कटर से काटा। फिर लॉकर रूम में प्रवेश किया। चोरों ने बैंक के कुछ लॉकर तोड़कर उनमें रखा सामान चोरी कर लिया है। हालांकि बैंक का मुख्य कैश (नगदी) पूरी तरह सुरक्षित है। टूटे हुए लॉकर से कितना सोना, चांदी या अन्य कीमती सामान था, इसका सही अंदाजा लॉकर होल्डर्स के आने के बाद ही लग सकेगा। बैंक मैनेजमेंट द्वारा संबंधित ग्राहकों को सूचित कर दिया गया है।





