बड़ी खबर: 24 की उम्र में इस एक्ट्रेस की मौत, घर में पड़ा मिला शव
मुंबई। साउथ कोरियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। पॉपुलर कोरियन एक्ट्रेस Kim Sae Ron की 24 साल की उम्र में मौत हो गई है। वो 16 फरवरी को अपने घर में मृत पाई गईं। उनकी मौत की क्या वजह रही अभी इसके बारे में पूरी जानकारी आना बाकी है। कहा जा रहा है कि करीबी के जानकारी देने पर इमरजेंसी सेवाएं उनके घर भेजी गई थीं।
न्यूज वेबसाइट ‘द कोरियन हेराल्ड’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने इस बात को कंफर्म किया है कि एक्ट्रेस Kim Sae Ron अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई हैं। उनके एक दोस्त ने उन्हें भारतीय समय अनुसार दोपहर 1.20 मिनट पर कॉल करके इस घटना की जानकारी दी थी। ताजा जानकारी के मुताबिक, पुलिस एक्ट्रेस की मौत की वजह को जानने के लिए इस पूरे केस को ढंग से इंवेस्टिगेट करेगी. पुलिस का कहना है कि एक्ट्रेस से किसी जोर-जबरदस्ती के संकेत नहीं मिले हैं।





