एक झटके में टूट गया करोड़ों फैंस का दिल, इस सिंगर ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया रिटायरमेंट
भारतीय संगीत की दुनिया से ऐसी खबर आई है, जिसने मानो करोड़ों दिलों की धड़कन थाम दी हो। अपनी जादुई आवाज से हर उम्र के लोगों को दीवाना बनाने वाले अरिजीत सिंह ने अचानक प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए लेटेस्ट पोस्ट में अरिजीत ने साफ कर दिया कि वह अब किसी भी नई फिल्म के लिए गाना रिकॉर्ड नहीं करेंगे। मशहूर बॉलीवुड सिंगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर लिखा- “ आप सभी लोगों को नए साल की ढेरों शुभकामनाएं। इतने सालों तक मुझे सुनने और इतना प्यार देने के लिए मैं दिल से आपका धन्यवाद करता हूं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि अब मैं प्लेबैक सिंगर के तौर पर कोई नया काम नहीं लूंगा। यानी फिल्मों में गाना गाने का सफर यहीं खत्म कर रहा हूं।” सलमान खान की फिल्म के लिए अरिजीत सिंह का आखिरी गाना हाल ही में रिलीज हुआ है। इस गाने का नाम है ‘मातृभूमि’। इसे अरिजीत ने श्रेया घोषाल के साथ मिलकर गाया है और इसका म्यूजिक हिमेश रेशमिया ने बनाया है। यह गाना सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का है, जो 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।




