कहर बनकर टूटा था मिनी ट्रक, 3 श्रद्धालुओं को 100 मीटर तक घसीटा, दर्दनाक मौत
बागोड़ा। बागोड़ा की गलियों में सन्नाटा छाया था। जहां कभी हर सुख-दुख में आगे रहने वाले समाजसेवी मेसाराम देवासी की मौजूदगी लोगों को हौसला देती थी, वहीं अब उनकी यादें हर चेहरे पर छलक रही हैं। बालोतरा के पास दो दिन पूर्व हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मेसाराम देवासी की मौत की खबर से गांव शोक में डूब गया है। जानकारी के अनुसार मेसाराम देवासी अपने पांच साथियों के साथ जसोल स्थित राणी भटियाणी माता मंदिर के दर्शन के लिए पैदल यात्रा पर निकले थे। उनके साथ साले सकाराम, मित्र झालाराम मेघवाल, एडवोकेट नेम गिरी, लीलाराम और किशनाराम भी थे। यात्रा के दौरान मेसाराम, सकाराम और झालाराम आगे पैदल चल रहे थे। उनके पीछे सामान से भरी बोलेरो कैंपर चल रही थी, जिसमें लीलाराम व किशनाराम सवार थे, जबकि एडवोकेट नेम गिरी मोबाइल पर बात करते हुए थोड़ा आगे निकल गए थे।




