![](https://rajasthanichirag.com/wp-content/uploads/2025/01/2-28.jpg)
हाईवे पर ट्रेलर में लगी आग, एक जिंदा जला, दो ट्रेलर में आमने-सामने की टक्कर के बाद हुआ हादसा
अजमेर-किशनगढ़ में बुधवार शाम करीब पौने 4 बजे दो ट्रेलरों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद दोनों ट्रेलर में आग लग गई। इसमें एक ट्रेलर का ड्राइवर जिंदा जल गया। जबकि दूसरे ट्रेलर के ड्राइवर और खलासी को झुलसी हालत में किशनगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना सिटी थाना क्षेत्र में नसीराबाद पुलिया के पास की है। सीओ सिटी महिपाल सिंह ने बताया-एक ट्रेलर किशनगढ़ से जयपुर की ओर जा रहा था। वहीं दूसरा ट्रेलर जयपुर से किशनगढ़ की ओर आ रहा था।
इस दौरान नसीराबाद पुलिया पर दोनों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों ट्रेलर में आग लग गई। हादसे में एक ट्रेलर ड्राइवर बिलाल मोहम्मद (26) सदीक मोहम्मद निवासी अजमेर जिंदा जल गया। सूचना पर दमकल के साथ मदनगंज, किशनगढ़ और गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची NHAI और सिटी फायर की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
पुलिस ने बताया-सुरक्षा की दृष्टि हाईवे के दोनों ओर ट्रैफिक को रोक दिया गया। NHAI की एम्बुलेंस की मदद से घायल ड्राइवर और खलासी को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में दूसरे ट्रेलर में सवार हनीफ (40), ट्रैक्टर सवार देवाराम गुर्जर को गंभीर हालत में अजमेर रेफर कर दिया। वहीं ट्रैक्टर पर सवार रामचंद्र का किशनगढ़ के अस्पताल में इलाज जारी है।
![](https://rajasthanichirag.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-28-at-19.20.53_2c5b6677.jpg)
![](https://rajasthanichirag.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-16-at-12.05.09_a8b8fd07.jpg)