SOG के इनपुट पर बड़ी कार्रवाई
अवैध नशे के साथ दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, दो हुए फरार
बीकानेर। अवैध नशे की तस्करी पर जिले की छत्तरगढ़ पुलिस ने एसओजी के इनपुट पर कार्रवाई करते हुए अवैध डोडा पोस्त सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 60 किलो डोडा पोस्त सहित एक बोलेरो गाड़ी को जब्त किया है। पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार लाखुसर निवासी संपत नाथ व प्रेमनाथ को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से 60 किलो अवैध डोडा पोस्त व एक बोलेरो गाड़ी जब्त की है।