
इस क्षेत्र में लाखों की एमडी के साथ दो गिरफ्तार
बीकानेर। अवैध नशीले पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाखों की एमडी के साथ दो को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जेएनवीसी पुलिस ने सुदर्शना नगर अंडरपास के पास की है। पुलिस टीम ने 7 मार्च की अलसुबह एक बाइक को रोका और संदिग्ध लगने पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान बाइक सवार युवकों के पास नशीला पदार्थ एमडी मिला। पुलिस ने 109 ग्राम एमडी के साथ नागौर के रहने वाले गण्ेाश कुमार और मनीष को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अवैध नशीले पदार्थ की बाजार में कीमत लाखों में आंकी जा रही है। पुलिस ने दोनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


