
बीकानेर: दो लोगो ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, पढ़े खबर
राजस्थानी चिराग,बीकानेर। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले सामने आए है। पहली घटना कोलायत थाना क्षेत्र की है। जहां 23 मई को झझू की रोही में रासीसर पचायतिया बास हाल रोही झझू निवासी श्रीचंद (40) पुत्र रामनारायण बिश्नोई ने खेत में बनी कच्ची छान में पाईप से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के साला डेलाणां लूणकरणसर निवासी भूपराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। वहीं, दूसरी घटना जामसर थाना क्षेत्र की है। जहां 23 मई को खारा निवासी महेन्द्र (47) पुत्र मनफुल बावरी ने घर के सामने थोड़ी दूरी पर ङ्क्षककर के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के पिता मनफुल राम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है।