कपड़ा फैक्ट्री में 2 मजदूरों की जहरीली गैस से मौत, बाॅयलर एरिया में अचेत मिले थे
भीलवाड़ा में सीताराम डेनिम कपड़ा फैक्ट्री में दो मजदूरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों मजदूर बॉयलर क्षेत्र में कार्यरत थे। बुधवार सुबह करीब 8 बजे दोनों बेहोशी की हालत में मिले। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामला रायला थाना क्षेत्र के रायसिंहपुरा का है। प्रारंभिक जांच में बॉयलर से निकलने वाली जहरीली गैस से दम घुटने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मौत का सही कारण पता नहीं चला है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। दूसरे मजदूरों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल और पुलिस चौकी के बाहर प्रदर्शन किया। मजदूरों और ग्रामीणों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया। उनका कहना है कि बॉयलर जैसे संवेदनशील क्षेत्र में बिना प्रशिक्षित स्टाफ के काम कराया जा रहा था, जिससे यह हादसा हुआ।
तेज सर्दी की वजह से स्कूलों में हो गया अवकाश…READ
जानकारी के अनुसार, गजानंद गाडरी (25) पुत्र रामचंद्र निवासी जिंद्रास आसींद और कमलेश गुर्जर (24) पुत्र जीवराज गुर्जर निवासी नानोड़ी 6 महीने से फैक्ट्री में काम कर रहे थे। दोनों की बॉयलर साइट पर ड्यूटी थी। दोनों को आज सुबह अन्य कर्मचारियों ने अचेत अवस्था में जमीन पर पड़े देखा। एम्बुलेंस से दोनों को महात्मा गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रायला थाना प्रभारी मूलचंद ने बताया- रायसिंहपुरा स्थित सीताराम डेनिम फैक्ट्री में दो मजदूरों की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे। दोनों की बॉडी को महात्मा गांधी अस्पताल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया है। परिजनों और मजदूरों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।





