बीकानेर: अवैध हथियारों के साथ दो युवक गिरफ्तार, आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज
बीकानेर। कोटगेट और बीछवाल पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। कोटगेट पुलिस ने रामपुरा बस्ती गली नंबर 17 निवासी महेन्द्र सिंह (29) को धारदार छुरा लेकर गली में घूमते हुए पकड़ा। आरोपी के व्यवहार से इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। वहीं, बीछवाल पुलिस ने धारदार चाकू के साथ बागवानों का मोहल्ला, पुरानी गिन्नाणी निवासी विशाल सोलंकी (22) को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा चाकू का लाइसेंस पूछने पर इसे अवैध पाया गया।
दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।