
बीकानेर के इस विभाग के विजिलेंस ऑफिसर की हार्ट अटैक से मौत
बीकानेर। विजिलेंस ऑफिसर की हार्ट अटैक से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। बीकानेर खान विभाग में विजिलेंस ऑफिसर मुकेश मंगल की हार्ट अटैक से मौत हो गयी। मृतक के भतीजे बाड़ी धौलपुर निवासी ललित मंगल ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसके चाचा मुकेश मंगल बीकानेर खान विभाग में विजिलेंस ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे। उनके पास हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले की जांच का जिम्मा था। वे फील्ड जांच के लिए हनुमानगढ़ आए थे। वे धन्नासर कस्बे के एक होटल में ठहरे हुए थे। सोमवार सुबह करीब 7 बजे उन्हें सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। उन्होंने तुरंत अपने साथी स्टाफ को फोन कर सूचना दी। जब स्टाफ होटल पहुंचा तो वे बेड पर बेहोश पड़े थे। उन्हें रावतसर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


