
बीकानेर में सोशल मीडिया की एक शायरी ने 6 साल से फरार इनामी तस्कर को पहुंचाया जेल
बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्मैक जब्त की है। यह कार्रवाई बीछवाल पुलिस ने एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में की है। इस सम्बंध में थानाधिकारी गोविंद ङ्क्षसह चारण ने बताया कि देर रात को एक युवक के पास से 7.70 ग्राम अवैध स्मैक जब्त की है। चारण ने बताया कि स्मैक के साथ गंगाशहर क्षेत्र में रहने वाले संजय स्वामी नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



