बीकानेर संभाग: युवक को सोशल मिडिया पर देश विरोधी पोस्ट डालना पड़ा महंगा, गिरफ्तार
राजस्थानी चिराग। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरे देश में सतर्क हैं। इसी बीच श्रीगंगानगर जिले में सूरतगढ़ के रायसिंहनगर क्षेत्र से एक युवक को सोशल मीडिया पर देश विरोधी और भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सदर पुलिस ने सोमवार को सूरतगढ़ के पास ढाबा झालार से आरोपी को दबोच लिया।
इंस्टाग्राम पोस्ट से मची हलचल
जानकारी के मुताबिक 32 पीएस ए रायसिंहनगर निवासी सुखविंद्र सिंह उर्फ बिट्टू ने इंस्टाग्राम पर राष्ट्रविरोधी और भड़काऊ कंटेंट अपलोड किया, जिससे सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने तत्परता दिखाते हुए सूरतगढ़ में उसके ससुराल से उसे गिरफ्तार कर सदर थाने लाया गया।
कई धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और देशविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने जैसे गंभीर आरोपों में मामला दर्ज किया है। सदर थाना पुलिस टीम ने आरोपी का मोबाइल जब्त कर डिजिटल साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसमें कार्यवाहक थानाधिकारी सोहनलाल, एएसआई और अन्य कांस्टेबल शामिल हैं।
वहीं, मामले की जांच की जिम्मेदारी डीएसपी प्रतीक मील को सौंपी गई है, जो अब इस बात की तह तक जाएंगे कि आरोपी किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक पिछले दो वर्षों से सूरतगढ़ क्षेत्र में खेती कर रहा था।





