बीकानेर: हजारों बीघा जमीन घोटाले में पटवारी समेत 7 आरोपी डिटेन किए
बीकानेर। छतरगढ़ में हुए जमीन घोटाले के मामले में पुलिस ने चार पटवारी सहित सात आरोपियों को डिटेन किया है। उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। छत्तरगढ़ में करीब छह हजार बीघा जमीन के फर्जी आबंटन का मामला पिछले साल थाने में दर्ज हुआ था। मामला बड़ा होने के कारण पुलिस मुख्यालय ने इसकी जांच श्रीगंगानगर के एडिशनल एसपी रघुवर प्रसाद शर्मा को सौंप थी।
जांच के चलते गुरुवार को उन्होंने बीकानेर से सात लोगों को डिटेन किया है। जिनमें चार पटवारी बताई जा रहे हैं। इसकी भनक लगने पर राजस्व महक में में हड़कंप बचा हुआ है। गौरतलब है कि सोलर कंपनियों से मोटी कमाई करने के लिए छत्तरगढ़ में 6112 बीघा सरकारी जमीन करीब 100 लोगों को आबंटित कर सरकार को 25 करोड़ के राजस्व का चूना लगाया गया था। इस प्रकरण में तहसीलदार, पटवारी, भू-अभिलेख निरीक्षक सहित 17 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था।




