पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल की गाड़ी पर हमले का प्रयास, हाथापाई
बीकानेर। बीकानेर के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल की गाड़ी पर हमले के प्रयास का मामला सामने आया है। घटना जालोर के बाजार की है। जहां पर एक गाड़ी में सवार होकर आए कुछ लोगों ने गोविंद मेघवाल की गाड़ी को रूकवाया और हमले का प्रयास किया। हमलावरों ने गोविंद मेघवाल के ड्राइवर के साथ अभद्रता की तो तीखी नोकझोंक हुई। जिसके बाद आरोपियों ने गोंविदराम मेघवाल के ड्राइवर व एक अन्य के साथ हाथापाई भी की। इस सम्बंध में पूर्व मंत्री गोविंद मेघवाल ने बताया कि आरोपियों ने उसके ड्राइवर व एक अन्य के साथ मारपीट का प्रयास किया। जिसके बाद मेरी तरफ भी आए लेकिन गाड़ी का कांच बंद था हालांकि हमलावारों ने गाड़ी के कांच पर मुक्का मारा। सूचना के बाद जालोर पुलिस टीम एक्टिव हुई और हमलावरों को ढूंढने में जुटी है। गोविंद मेघवाल ने बताया कि इस सम्बंध में कानूनी कार्रवाई को लेकर चर्चा की जा रही है।





